गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय संपन्न

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय संपन्न
Spread the love

शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारेंः प्रो. बरमोला

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया।

समापन के मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएन बरमोला ने स्वयं सेवियों का आहवान किया कि शिविर के अनुभवों को जीवन में उतारें और समाज को लाभान्वित करें। उन्होंनेने एनएसएस के महत्व, उपयोगिता एवं इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की ।कु0 देवकी ने एकल गायन प्रस्तुत किया। आशीष, तमन्ना ,दिव्या आदि ने बालिका शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरकंडे के प्रधानाचार्य डीएस जोशी ने भी अपने विद्यालय एवं एन0एस0एस0 के प्रतिभागियों को अनुशासन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजकीय उच्चतर माध्यमिक फरकंडे की छात्राओं ने बेहतरीन रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

डॉ नीतू थपलियाल ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिये। डा0विनय श्रीवास्तव ने इन सात दिनों के अनुभव तथा छात्राओं के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गिरजेश कुमार ने कहा कि जो कमियां रह गई है ,उसे आने वाले एन0एस0 एस0 कैम्प में सुधारा जाएगा ।

एन0एस0एस0 के कमांडर आशीष कुमार ने सात दिवसीय कैंप की आख्या प्रस्तुत की तथा एन0एस0एस0 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्राचार्य द्वारा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, जिसमें प्रकाश, पंकज, प्रियंका, देवकी, आशीष आदि छात्र छात्राएं शामिल थी।कार्यक्रम का समापन लक्ष्य गीत गायन के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर विनय श्रीवास्तव ,डॉक्टर नीतू थपलियाल,श्री कुमेर, भरत सिंह , नरेश तथा छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 गिरजेश कुमार ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *