गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में मतदाता जागरूकता रैली
तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। इसके माध्यम से लोगों को मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
गुरूवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में प्रिंसिपल प्रो. के0एन0 बरमोला के निर्देशन में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान तथा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
रैली के शुभारंभ के मौके प्रिंसिपल प्रो. बरमोला ने कहा कि हाल के सालों में ये देखा जा रहा है कि चुनाव के समय नशे का उपयोग बढ़ रहा है। ये एक सामाजिक बुराई बन चुकी है। इस पर जन जागरूकता से अंकुश लगाना जरूरी है।
रैली में शामिल छात्र छात्राएं मताधिकार के महत्व और मतदान के कर्तव्य के बारे में नारे लगा रहे थे। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश खत्री ,प्रियंका, आशीष तथा प्राध्यापक वर्ग में डॉ0 प्रकाश, डॉ0 विनोद फर्स्वाण डॉ0कविता बिस्ट डॉ0नीतू थपलियाल डॉ0निशा तथा कर्मचारी वर्ग एवं सभी छात्राएं उपस्थित थी।