गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव में जी 20 के आलोक में युवा संवाद कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव में जी 20 के आलोक में युवा संवाद कार्यक्रम
Spread the love

छात्र/छात्राओं ने विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में व्यक्त किए विचार

तीर्थ चेतना न्यूज

लंबगांव। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नौघर लंबगांव में जी 20 के आलोक में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र/छात्राओं ने जी 20 में शामिल विभिन्न देशों के प्रतिनिधि के रूप में विचार व्यक्त किए।

सोमवार कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुए युवा संवाद कार्यक्रम छात्र छात्राओं ने जी-20 के विभिन्न सदस्य देशों के प्रतिनिधि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। सामुदायिक सहयोग, वैश्विक भाईचारा एवं देश-दुनिया में होने वाले परिवर्तनों पर अपनी बात रखी। जिनमें कुमारी आयशा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वैश्विक शांति के लिए भारत की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

चीन का प्रतिनिधित्व करती हुई कुमारी करिश्मा (बीएससी द्वित्तीय वर्ष) ने जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार व्यक्त किए। इंग्लैंड के प्रतिनिधि के रूप में विश्व के सामने पर्यावरणीय चुनौतियों को विस्तार से कुमारी करिश्मा बी.ए. (द्वितीय वर्ष) ने अभिव्यक्त किया। जापान के प्रतिनिधि के रूप में कुमारी शिवानी पर्यावरण संरक्षण को वर्तमान विश्व की आवश्यकता माना।

कुमारी सीमा (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने कनाडा के प्रतिनिधि के रूप में बढ़ती जनसंख्या और आज का परिदृश्य पर अपनी बात रखी। ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए शीतल ने भ्रष्टाचार के निदान में ई- प्रणाली पर अपने विचार व्यक्त किए। रोबिन बिष्ट नीलम पंवार, मोनिका,रविता, निकिता, सुमन आरती, शिवानी, स्वाति, प्रीति, साक्षी, आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम का संयोजन बलवीर चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति शास्त्र, अजीत सिंह राणा व डॉ0 विजय राणा ने किया कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ0 एस के पांडे डॉ0 भरत सिंह चुफाल, डॉ0 अमिता विहान, डॉ0 मनवीर सिंह कंडारी,धनेश प्रसाद उनियाल, श्रीमती प्रियंका डिमरी, डॉ0 अब्दुल वहाब,  रविंद्र लाल शाह, सोबन, मकान, मधु आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *