गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में कौशल विकास के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मौजूदा दौरा में कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
नई शिक्षा नीति 2020 के क्रम में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नंदी फाउंडेशन के दिशा निर्देशन में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम पी नागवाल के द्वारा किया गया प्राचार्य के द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह प्रशिक्षण छात्राओं तथा समाज के लिए बहुत उपयोगी होगा कौशल विकास कार्यक्रम में वर्तमान समय की मांग के अनुसार छात्राओं को प्रशिक्षित किए जाने का प्रयास किया जा रहा ह।
ै प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत छात्राएं अपना व्यवसाय स्वयं संचालित कर सकती हैं प्रशिक्षण महिंद्रा प्राइड क्लासरूम नंदी फाउंडेशन के प्रशिक्षक अनुभव नागलिया एवं मिनी गुप्ता के द्वारा दिया जा रहा है इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर आर एम पटेल ने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया । इस कार्यक्रम के उद्घाटन के समय महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।