गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। जी 20 के आलोक में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से तेजी से छीज रही आदर्श पर्यावरणीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई।

शनिवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में पर्यावरण जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने के लिए प्रेरित किया।

कहा कि जन जागरण का कार्य कर आप सभी छात्र छात्राएं एंबेसडर की भूमिका का निर्वहन करेंगे । रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सुद्दोवाला बाजार तक निकाली गई जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जी-20 के जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक डॉ डीएस मेहरा ने रैली के दौरान छात्र-छात्राओं को भारत की अध्यक्षता वाले जी 20 के बारे में विस्तार से बताया। इसके तहत नवंबर 2023 तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

जी 20 सम्मेलन में व्यापक आर्थिक मुद्दों के साथ व्यापार ,जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि ,ऊर्जा पर्यावरण, और भ्रष्टाचार विरोधी विस्तृत चर्चा होगी। सम्मेलन में लिए गए निर्णय एवं घोषणाओं को स्वीकार कर कार्य रूप में परिर्णित किया जाएगा। इन सब मुद्दों पर छात्र-छात्राओं को स्वयं जागरूक रहकर जनमानस को भी जागृत करना होगा। रैली में कला संकाय विज्ञान संकाय के सभी छात्र छात्राओं , प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *