गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बेदी खाल में विश्व ओजोन दिवस पर व्याख्यान
तीर्थ चेतना न्यूज
बेदी खाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बेदी खाल में विश्व ओजोन दिवस पर विज्ञान संकाय और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यान आयोजित किया गया।
शनिवार को विश्व ओजोन दिवस के मौके पर आयोजित व्याख्यान में वक्ताओं ने वायुमंडल में ओजन परत के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि कैसे ओजोन परत पृथ्वी के जीवन को पराबैंगनी तरंगों के प्रभाव से बचाती है। ओजोन परत के क्षरण से पैदा हो रहे खतरों से भी अवगत कराया।
इस मौके पर डा. सुशील भादुला ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने व्याख्यान में डॉ भादुला जी ने ओजोन परत के संरक्षण और मानव भूमिका को रेखांकित किया तथा ऐसी वस्तुओं के प्रयोग से बचने के लिए प्रोत्साहित किया जो ओजोन परत को को नुकसान पहुंचाते हैं।
कॉलेज के प्रिंसिपल डा. अवतार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल सिंह ने किया। तथा इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे तथा अपना अमूल्य योगदान इस कार्यक्रम की सफलता में प्रदान किया। छात्र-छात्राओं ने भी मुख्य वक्ता से अपने प्रश्नों को पूछा तथा ओजोन परत के संरक्षण के महत्व को जाना ।