गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में छात्र/छात्राओं को दिए गए कॅरियर चुनने की टिप्स

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में छात्र/छात्राओं को दिए गए कॅरियर चुनने की टिप्स
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में छात्र/छात्राआंे को कॅरियर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही कॅरियर को चुनने के टिप्स दिए गए।

शुक्रवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एम0पी0 नगवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि करियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्रों को भविष्य में किस तरीके से मार्गदर्शन दिया जा सकता है और वह किस तरीके से अपनी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर डी0एन0तिवारी द्वारा छात्रों को वर्तमान में प्रतियोगिता परीक्षाओं में तैयारी के लिए करियर काउंसलिंग की आवश्यकता पर बल दिया गया। करियर काउंसलिंग तथा कौशल विकास के संयोजक प्रोफेसर डी0एम0 पटेल द्वारा करियर काउंसलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

कॉलेज की कॅरियर काउंसिलिंग सेल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में एक प्राइवेट संस्थान के प्राध्यापकों ने कॉलेज के छात्र/छात्राओं का आज मार्गदर्शन किया। संस्थान की सीनियर फैकल्टी मेंबर तुषार भट्ट द्वारा छात्रों को यूपीएससी, सीएचएसएल, पीसीएस, पी0ओ0, आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यताएं एवं किस प्रकार से इन प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की जाती है उनका पीपीटी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया ।

मार्केटिंग हेड आशीष जी द्वारा छात्रों को सी0ए0, इनकम टैक्स ऑफिसर तथा पी0एच0डी0 की प्रतियोगिता परीक्षाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डी0एस0 मेहरा, प्रोफेसर कुलदीप सिंह, डॉक्टर मुक्त डंगवाल,डॉक्टर सुनैना रावत, डॉक्टर नीतू बलूनी,डॉक्टर माधुरी कोहली,डॉक्टर प्रतिभा बलूनी, डॉक्टर रेनू गौतम आदि प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पंकज बहुगुणा ने किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *