गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर का छात्र संघ समारोह संपन्न

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गोपेश्वर का छात्र संघ समारोह संपन्न
Spread the love

अच्छी शिक्षा से ही संभव होगी समाज की उन्नतिः खतपत बुटोला

तीर्थ चेतना न्यूज

गोपेश्वर। समाज और राष्ट्र की बेहतरी शिक्षा से ही संभव है। अच्छी शिक्षा ही युवाओं को आगे बढ़ा सकती है। इस हेतु मिल रहे मौकों का युवा लाभ उठाएं और समाज की बेहतरी के लिए आगे आएं।

ये कहना है बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला बुटोला शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोपेश्वर में छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्र/ छात्राओं को निरंतर उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। इसी से उनके जीवन में उन्नति के द्वार खुलेंगे।

उन्होंने महाविद्यालय में बालिका शौचालय बनाने, सैनिटरी पैड मशीन लगाने एवं प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की।

भेषज संघ चमोली के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र असवाल ने महाविद्यालय में पुस्तकों के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।

प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा का विवरण सबके सामने रखा।

छात्रसंघ प्रभारी डॉ जगमोहन नेगी ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देते हुए आभार व्यक्त किया। समारोह के द्वितीय सत्र में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गजेंद्र राणा एवं दीपक भरतवाण ने अपने गीतों से छात्र छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया। उन्होंने अपने गीत, पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की…,छकना बांद, बबली तेरो मोबाइल, लीला घस्यारी आदि गानों से देर शाम तक शमा बांधे रखा।

इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष गोविंद सजवाण, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गौड़, उपाध्यक्ष अवंतिका गड़िया, महासचिव ललित सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, सहसचिव अंजली राजपूत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *