पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड में आपदा खोज, बचाव एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण

पीएम श्री जीजीआईसी राजपुर रोड में आपदा खोज, बचाव एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। पीएम श्री अभिचिन्हित राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजपुर रोड में आपदा खोज, बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एनएसएस और एनसीसी की छात्राओं ने शिरकत की।

जिलाधिकारी महोदया एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजपुर रोड में दिवसीय आपदा खोज, बचाव एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन०सी०सी छात्राओं एवं नव नियुक्त पटवारियों ने शिरकत की।

प्रशिक्षण में को विभिन्न प्रकार की आपदाओं की जानकारी, आपदा प्रबंधन विभाग के कार्य, विभिन्न प्रकार की एजेंसियों द्वारा किए जाने वाले कार्य, भूकंप से बचाव का तकनीकी ज्ञान, आग एवं वन अग्नि से बचाव का व्यावहारिक ज्ञान, बाढ़ एवं त्वरित तबाढ़ के पानी में डूबने, बहने अथवा फंसने की स्थिति में बचाव के तरीको की जानकारी दी गई।

इसके अलावा बचाव से संबंधित तकनीकी उपकरणों का परिचय एवं प्राथमिक उपचार के अंतर्गत स्ट्रेचर बनाना, हाथो द्वारा शीट बनाना, सी.पी.आर देना, त्रिकोणीय पटियों की सहायता से खून रोकना, सांप के काटे जाने से संबंधित प्राथमिक उपचार की जानकारी, फ्रैक्चर में त्रिकोणीय पटियों का उपयोग करना आदि से संबंधित जानकारियां मास्टर ट्रेनर राजू शाही (डीडीएमए) एवं मास्टर ट्रेनर जगमोहन मखलोगा (डीडीएमए) द्वारा जानकारियां दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 115 से अधिक छात्राओ सहित, स्कूल प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कविता सिंह रुहेला एवं सहयोगी श्रीमती मीनाक्षी देवली, अन्य अध्यापिकाओं एवं राजस्व उप निरीक्षको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *