गैंडखाल संकुल की मैथ्स विजार्ड और स्पेल जीनियस प्रतियोगिता संपन्न

गैंडखाल संकुल की मैथ्स विजार्ड और स्पेल  जीनियस प्रतियोगिता संपन्न
Spread the love

जीपीएस जसकोट के आर्यन और गैंडखाल के आदित्य प्रथम

तीर्थ चेतना न्यूज

यमकेश्वर। ब्लॉक के गैंडखाल संकुल की मैथ्स विजार्ड और स्पेल जीनियस प्रतियोगिता संपन्न हो गई। मैथ्स विजार्ड में जीपीएस जसकोट के आर्यन और स्पेल जीनियर में जीपीएस गैंडखाल के आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संकुल संसाधन केंद्र गैंडखाल में मैथ्स विजार्ड और स्पेल जीनियस के साथ ही बाल चौपाल कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्तर पर चित्रकला और माध्यमिक स्तर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगितााओं में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं ने शिरकत की।

प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ प्रभारी समन्वयक राजेंद्र सिंह जी नेगी द्वारा मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से किया गया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में संकुल स्तर के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसकोट के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीपीएस गैण्डखाल के गणेश द्वितीय और जीपीएस धारी की इशिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पेल जीनियस प्रतियोगिमता में जीपीएस, गैण्डखाल के आदित्य ने प्रथम, जीपीएस, जसकोट के आर्यन ने द्वितीय और जीपीएस गैंडखाल केछात्र गणेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर की चित्रकला-मेरी माटी मेरा देश में जीपीएस, गैंडखाल गणेश और आदित्य ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जीपीएस उच्चाकोट की की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर स्तर की निबंध प्रतियोगिता – वीरों का वन्दन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजनी बड़ी की छात्रा खुशी और नेहा ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्ड के छात्र प्रवेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता मेरी माटी मेरा देश में राजकीय हाई स्कूल सिगड्डी के छात्र नमनदीप प्रथम स्थान पर रहे, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज गैण्डखाल की छात्रा ऑंचल और वन्दना ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन, व्यवस्था बनाने तथा निर्णायक के रूप में श्रीमती दीपा नीरज, राजीव सुन्दरियाल, विक्रम सिंह नेगी, श्रीमती मंजू सजवाण, श्रीमती कल्पना नेगी, श्रीमती ज्योति चिटकारिया, गजेंद्र पाल सिंह रावत, हरेंद्र सिंह नेगी तथा जेपी कुकरेती द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।

अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं द्वारा 25 अक्टूबर को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन पर सभी स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रभारी समन्वयक राजेंद्र सिंह नेगी द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता समापन की घोषणा की गई।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *