केदारनाथ आपदा फीचर फिल्म के रूप में पर्दे पर

ऋषिकेश। केदारनाथ आपदा में दादा-पोते के बिछड़ने की कहानी जल्द ही फीचर फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर होगी। इस फिल्म में 80 प्रतिशत कलाकार उत्तराखंड के होंगे और फिल्म की शत प्रतिशत शूटिंग राज्य में ही होगी।
फिल्म लाइन के बड़े नामों में शामिल प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर/फिल्म निर्देशक अशोक बहल इन दिनों प्रस्तावित फिल्म मशरूम अनटोल्ड स्टोरी के लिए लोकेशन तलाशने ऋषिकेश में हैं। रविवार के प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रस्तावित फिल्म के बारे में जानकारी दी।
बताया कि फिल्म 2013 की केदारनाथ आपदा में बिछड़े दाता और पोते की कहानी पर आधारित है। हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके सन्नी पवार इसके हीरो होंगे। उन्होंने कहा कि फिल्म में 80 प्रतिशत कलाकार उत्तराखंड के होंगे।
फिल्म की शत प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी। जल्द इसकी शूटिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कुछ खास लोकेशन देखे जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वास्तव में उत्तराखंड में शानदार लोकेशन हैं। इनको प्रोजेक्ट करने की जरूरत है। इस मौके पर फिल्मों से जुड़े जय प्रकाश कंसवाल भी मौजूद रहे।