शिक्षा विभाग के पत्र में किया गया बड़ा फर्जीबाड़ा
जानिए क्या है पूरा मामला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। सोशल मीडिया का दुरूपयोग कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब विभागीय पत्रों में छेड़छाड़ कर वायरल किया जा रहा है। ऐसा ही एक फर्जीबाड़ा शिक्षा विभाग के पत्र में सामने आया हैं ।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने अत्यधिक ठंड और कोहरे की वजह से स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए थे। नौ जनवरी को जारी इस निर्देश पर स्कूल अमल भी कर रहे हैं। बुधवार को अचानक एक पत्र वायरल हुआ। इस पत्र में 25 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की बात कही गई है।
वास्तव में ये फर्जीबाड़ा है। विभाग का लेटरहेड से लेकर अधिकारी के हस्ताक्षर 15 जनवरी तक अवकाश घोषित करने वाले पत्र जैसे हैं। नए पत्र में बड़ी सफाई से 15 को 25 जनवरी कर दिया गया है।
इस संबंध में स्कूली शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी से इस जानकारी लेने का प्रयास किया गया। मगर, हर बार की तरह इस बार भी फोन नहीं उठा। हां, सोशल मीडिया में एक शिक्षक नेता का जरूर दावा दिखा कि अधिकारी ने 25 जनवरी तक के पत्र को गलत बताया।