गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बलुवाकोट के प्राध्यापक डा. संदीप कुमार को साहित्य भूषण सम्मान
हल्द्वानी। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बलुवाकोट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डा. संदीप कुमार को साहित्य भूषण सम्मान से नवाजा गया।
गत दिनों हल्द्वानी में विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ने साहित्य के क्षेत्र में डा. संदीप कुमार के सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें उत्तराखंड साहित्य भूषण सम्मान से नवाजा।
डा. संदीप कुमार को मिलने सम्मान पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. कामद कुमार, प्राध्यापिका डा. गीतांजली मिश्रा, डा. चंद्रा नबियाल, डा. जगत सिंह कठायत, डा. डीएन भटट, ईश्वर सिंह ने खुशी व्यक्त की।