उत्तरकाशीः बाल विज्ञान महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने किया मेधा का प्रदर्शन

तीर्थ चेतना न्यूज
उत्तरकाशी। जिला स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में जिले भर के बाल वैज्ञानिकों ने मेधा का प्रदर्शन किया। बाल विज्ञान महोत्सव में पोस्टर, विज्ञान ड्रामा विज्ञान क्विज प्रतियोगिता व कविता पाठ का आयोजन किया गया।
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, यूकोस्ट देहरादून के बैनर तले राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया सीमांत पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव स महोत्सव में उत्तरकाशी के भटवाड़ी डुंडा चिन्यालीसौड़ नौगांव पुरोला और मोरी ब्लॉक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। सी एम ओ उत्तरकाशी डॉ विनोद कुकरेती,विशिष्ट अतिथि जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रतन मणि भट्ट, पिट्स बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएस मेहरा, रसासन विज्ञानी डॉ राकेश डंगवाल एवं राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर, पर्यावरण बिशेषज्ञ पीएस मटूरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन एवं संपादन बाल विज्ञानं महोत्सव के जिला समन्वयक लोकेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना एवं प्रदेश के प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाना है जिस हेतु यूकास्ट इस दिशा में निरंतर कार्यरत है और समय-समय पर प्रदेश में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है।
बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों की कक्षा 6 से 12वीं तक की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया स जनपद से चयनित छात्र छात्रा 19 एवं 20 नवंबर को चंपावत में आयोजित राज्य स्तरीय सीमांत पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
पोस्टर प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में जीआईसी मालनाधार के अनुज नेगी ने प्रथम, जीआईसी चमीयारी के नीरज ने द्वितीय और जीआईसी पोंटी के रोबिने ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में जीआईसी डुंडा के दीपक, जीआईसी गंगोरी की पूजा और जीआईसी कीर्ति इंटर कालेज के ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान ड्रामा सीनियर में जीआईसी पुजार गांव धनारी, जीजीआईसी उत्तरकाशी, जीआईसी कलोगी, प्रथम द्वितीय तृतीय रहे एवं जूनियर वर्ग में जीआईसी कंवा एट हाली, जीजीआईसी उत्तरकाशी क्रमसः प्रथम द्वितीय रहेस विज्ञान क्विज जूनियर जीआईसी भंकोली, जीआईसी उत्तरकाशी , जीआईसी डुंडा क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय रहे स विज्ञान क्विज सीनियर वर्ग में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, जीआईसी मालनाधार, जीआईसी बरनीगाड़ क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे ।
कविता हिंदी जूनियर में आयुषी भंडारी जीजीआईसी उत्तरकाशी, संतोष चौहान बाजोरिया स्कूल, समृद्धि जीआईसी डुंडा, सीनियर वर्ग में कुमारी अनामिका, मोनिका जीआईसी डुंडा, रोहन राजकीय हाई स्कूल ठड़ियार मोरी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे स इंग्लिश पोयम जूनियर सुमनदीप जीआईसी डुंडा, अर्चना जीजीआईसी उत्तरकाशी तथा सीनियर वर्ग में अंकिता जीआईसी डुंडा वर्षा जीजीआईसी उत्तरकाशी क्रमसः प्रथम एवं द्वितीय रहे स उत्तरकाशी के मुख्य शिक्षा अधिकारी चित्रानंद काला द्वारा बाल विज्ञानं महोत्सव का अवलोकन किया गया ।
भटवाड़ी के ब्लॉक समन्वयक जगत सिंह चौहान, डुंडा गीतांजलि जोशी, चिन्यालीसौड़ गंभीर पाल सिंह, मोरी विजय सिंह सहित निर्णायक आशीष सेमवाल, नंदकिशोर नौटियाल, पंकज मुसान, राजेश जोशी, अरविंद पश्चिमी, प्रियंका चौहान, प्रीति सेमवाल, योगिता राणा, युद्धवीर राणा, सुरक्षा रावत, सुमेरा प्रजापति, मनवीर भारती, सुनील सेमवाल, प्रतीक पंवार ने सहयोग किया।
प्रधानाचार्य कीर्ति इंटर कॉलेज विजेंद्र सिंह राणा, गुलाब सिंह महर, आभा बहुगुणा, डॉ अपर्णा, डॉक्टर एसपी नौटियाल ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए स यूकॉस्ट द्वारा संचालित इस कार्यक्रम संयोजक एवं जिला समन्वयक विज्ञानं कांग्रेस एल पी एस परमार ने बताया कि इस अवसर पर जिला आयोजन समिति द्वारा डॉ विनोद कुकरेती, डॉ रतनमानी भट्ट, डॉ राकेश डंगवाल, श्री बी एस राणा, श्रीमती आभा बहुगुणा को सम्मानित किया गया।