उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक पद के लिए कब होगी डीपीसी ?

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक पद के लिए डीपीसी की फिलहाल दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं दिख रही है। माना जा रहा है कि पांच-छह माह विभाग कार्यवाहक निदेशक के भरोसे ही चलेगा।
उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. संदीप कुमार शर्मा के 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ प्रिंसिपल डा. प्रवीण जोशी को निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। डा. जोशी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बाद वरिष्ठता क्रम में प्रो. जगदीश प्रसाद हैं।
निदेशक पद के लिए उनका कार्यकाल चार माह होगा। इसके बाद प्रो. सीडी सूंठा के पास जरूर एक वर्ष का कार्यकाल होगा। अब देखने वाली बात होगी कि शासन निदेशक पद पर कब डीपीसी कराता है।
फिलहाल ही इसकी दूर-दूर तक सूरत नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अगले चार-पांच माह उच्च शिक्षा विभाग कार्यवाहन निदेशक के भरोसे ही चलेगा।