बाल गंगा डिग्री कॉलेज में मनाया गया गंगा उत्सव, जल राशियों के संरक्षण का संकल्प

बाल गंगा डिग्री कॉलेज में मनाया गया गंगा उत्सव, जल राशियों के संरक्षण का संकल्प
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

घनसाली। बाल गंगा डिग्री कॉलेज में आयोजित गंगा उत्सव में बालगंगा एवं उसकी सहायक नदियों के स्चच्छता एवं संरक्षण का संकल्प लिया गया।

शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवम राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामी गंगे उत्तराखंड के सयुक्त तत्वाधान में बाल गंगा डिग्री कॉलेज के सहयोग से बालगंगा एवम इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता निर्मलता एवम अविरलता के प्रति जनमानस में जागरूकता के गंगा उत्सव का आयोजन किया गया।

इसके तहत कॉलेज परिसर से ग्राम संदूल बाल गंगा नदी तट तक गंगा रैली निकाली गईं। रैली का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली शंकर पाल सजवान एवम व्यापार मंडल अध्यक्ष घनसाली डॉ. नरेंद्र डंगवाल द्वारा किया गया।

गंगा उत्सव रैली के पश्चात बाल गंगा नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र डंगवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को बाल गंगा एवम भिलंगना नदी में नगर के घरों एवम प्रतिष्ठान का कूड़ा कचरा न डालने की सपथ ली गई ।

कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉक्टर रीना पुरोहित द्वारा घनसाली नगर पंचायत अध्यक्ष एवम व्यापार मंडल अध्यक्ष से अनुरोध किया गया की हर माह गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें कॉलेज के छात्र छात्रा, नगर के व्यापारी शिक्षक कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे जिससे इस योजना को सफल बनाया जा सके ।

कार्यक्रम के अंत में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया जिसके अंतर्गत गंगा आरती का आयोजन एवम सभी प्रतिभागियों द्वारा दीप जलाकर गंगा मां को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर डी व एस व भण्डारी, डॉक्टर रेखा बहुगुणा,डॉक्टर सरिता बहुगुणा डॉक्टर अर्चना कुनियाल, डॉक्टर जयवीर फरस्वान, डॉ. सोना उनियाल, अनिल कंसवाल, बृजलाल सैनी, श्रीगणेश प्रसाद, कमलेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *