गंगा की पवित्रता पर चोट कर रहे बिगड़ैल पर्यटक
ऋषिकेश। बिगड़ैल पर्यटक गंगा की पवित्रता पर चोट कर रहे हैं। ऐसे पर्यटकों को पुलिस मिशन मर्यादा के तहत सबक सीखा रही है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने दिल्ली में ऐसे चार पर्यटकों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
कुछ राज्यों से आने वाले कुछ बिगड़ैल पर्यटकों ने गंगा के शांत तटों को मौज मस्ती का अडडा बना दिया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। जागरूक स्थानीय लोग ऐसे पर्यटकों का मौके पर विरोध भी करते रहे हैं।
अब ऐसे पर्यटकों के खिलाफ पुलिस ने मिशन मर्यादा शुरू किया है। सोमवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने रामझूला के पास स्थित गंगा के तट पर हुड़दंग कर रहे दिल्ली से आए चार पर्यटकों को गिरफतार किया और पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की।