निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में अलंकरण समारोह,अमनदीप और रिया शर्मा चुने गए स्कूल कप्तान
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में अलंकरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। अमनदीप सिंह वरिष्ठ बालक वर्ग तथा रिया शर्मा वरिष्ठ बालिका वर्ग को स्कूल कप्तान चुना गया एवं कनिष्ठ वर्ग में उत्कर्ष गवारी एवं प्रिया को क्रमशः हेड बॉय एवं हेड गर्ल चुना गया एवं चुने गए प्रतिनिधियों को बैच प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक परम पूज्य संत जोध सिंह महाराज जी ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर श्री योगेश बत्रा रायवाला कैंट एवं विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर नीरज त्यागी थाना रायवाला एवं सम्मानित अतिथि श्री गिरजा शंकर जी महाभारत में धृतराष्ट्र के चरित्र के अभिनेता उनके साथ आए अतिथि मुकेश वर्मा के साथ दीप प्रज्वलन कर किया ।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने पुष्प गुच्छ के साथ अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल के छात्रों ने अतिथियों के स्वागत में शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया।
कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी सुरभि ं ने नेतृत्व क्षमता पर अपने विचार व्यक्त किए। चारों सदनों प्रहलाद, श्रवण, लव एवं कुश के कप्तानों के नेतृत्व में निकाली गई परेड ने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए एवं अभूतपूर्व दृश्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के नवनिर्वाचित साधनों को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर योगेश बत्रा जी ने स्कूल कप्तान बालक वर्ग में अमनदीप सिंह, कप्तान बालिका वर्ग में रिया शर्मा, स्कूल खेल कप्तान बालक वर्ग में दीपांशु थपलियाल, बालिका वर्ग में खेल कप्तान सुकृति प्रसाद एवं अन्य सदन सदस्यों को बेच प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट एवं सम्मानित अतिथियों ने बच्चों के लिए अपने आशीर्वचन में शुभकामनाएं दी और कहा कि निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी मैं ज्ञान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी भाग्यशाली है जो कि उन्हें महान संतों की छत्रछाया एवं आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। विद्यालय के अलंकरण समारोह में विद्यार्थी मुख्य भूमिका में आकर वे एक नायक के रूप में कार्य करेंगे और अपनी सभी जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वाह करेंगे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित सभी सम्मानित एवं विशिष्ट अतिथियों को अपने आशीर्वाद स्वरुप सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थें ।