गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
पोस्टर, स्लोगन और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विषय पर आधारित शैक्षिक प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
ज्योग्राफिकल सोसायटी ऑफ सेंट्रल हिमालय के बैनर तले राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर ऑनलाइन और ऑफलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। छात्र छात्राओं ने पर्यटन दिवस पर पर्यटन विषय पर आयोजित पोस्टर,स्लोगन, व निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर शिरकत की।
युवाओं ने पर्यटक के विभिन्न अवयवों पर पर अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एमपी. नगवाल ने छात्र छात्राओं को बताया कि मौजूदा दौर में पर्यटक किस तरह से राज्य के विकास में सहायक है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया।
प्रो. डीएस. मेहरा ने छात्र छात्राओं को बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में पर्यटक रुचि के स्थानों का व्यापक प्रचार प्रसार छात्र छात्राओं के नए आईडिया का मुख्य योगदान होता है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ व मंजू भंडारी ने छात्र छात्राओं को पर्यटन का महत्व बताया।
बताया कि कैसे पर्यटन क्षेत्र की आर्थिका का बड़ा जरिया बन सकता है। उन्होंने राज्य में तीर्थाटन और पर्यटन के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम डॉ रेनू गौतम, डॉ. हेमलता खाती , डॉ. माधुरी कोहली के सहयोग से संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर प्रो. डीएन. तिवारी, प्रो. आरएम पटेल, प्रो गिरीश सेठी, प्रो. कुलदीप रावत,डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. नीतू बलूनी , वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एमएस रावत, श्रीमती विनीता सुंदरियाल,श्रीमती अर्चना, मोहनी,रश्मि,पंकज उपस्थित रहे।