गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में अब अर्थशास्त्र विषय भी

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए अपेक्षित व्यवस्थाओं को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया।
सोमवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने अर्थशास्त्र विषय की संबद्धता के लिए निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. छाया चतुर्वेदी ने बताया निरीक्षण के दौरान टीम ने शिक्षण कक्षों,स्टाफ रूम, पुस्तकालय व प्रसाधन सहित जल एवं विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया।
दल को महाविद्यालय में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की उपस्तिथि की दल ने सराहना की टीम में संयोजक प्रो. डीसी नैनवाल, प्रो.जानकी पंवार, डॉ. दक्षा जोशी, डॉ. नीलू कुमारी, अधिशासी अभियंता एसएस सैनी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. संगीत बहुगुणा, ओमवीर, डा. तनु आर.बाली,डा. रेखा सिंह, गुंजन जैन, आदि मौजूद थे।