नैनीताल में सड़क हादसा, आठ की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
नैनीताल। जिले के बेतालघाट के पास एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मल्लाकोट ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर मची चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण हादसे वाले स्थान पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस और एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरने लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 10 लोग सवार थे। इसमें आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
हादसे की वजह की अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।