तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशे के विरोध में उतरे परिवहन कारोबारी

तीर्थनगरी ऋषिकेश में नशे के विरोध में उतरे परिवहन कारोबारी
Spread the love

परिवहन व्यावसायी नशे की खिलाफत में हमेशा रहेंगे आगेः सुधीर राय रावत

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। विभिन्न परिवहन संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों, संचालकों ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में फैल रहे नशे के विरोध में प्रदर्शन करते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को परिवहन महासंघ क़े अध्यक्ष सुधीर राय रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में परिवहन कारोबारी आईएसबीटी पर एकत्रित हुए और नशे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर पहुंचे। यहां पर महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा की स्वतंत्र पत्रकार योगेश डिमरी द्वारा नशे क़े विरुद्ध जो मुहीम चलाई जा रही थी उसको आगे बढ़ाया जाएगा।

राय ने कहा कि परिवहन व्यवसाई पूरी तरह से पत्रकार क़े साथ खड़ा है। कहा की यात्रा परिसर मे कई जगहों पर अवैध शराब क़े साथ साथ सूखा नशा जैसे अफीम हैरोइन एवं नशे की गोलियों का कारोबार धड़ले से फल फूल रहा है उसको अब जड़ से ख़त्म करने की आवश्यकता है ।

यदि आज इसको ख़त्म नहीं किया गया तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ़ नहीं करेंगी रोटेशन अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने कहा की नशे क़े कारण हमारी वाहनों मे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है नशेड़ी लोग नशावृत्ति करने क़े लिए वाहनों से बैटरी, वायर आदि चोरी कर नशा करते है।

संत समाज क़े अध्यक्ष एवं विक्रम महसंघ क़े अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा की अब नशे क़े विरोध मे जनता को भी आगे आना चाहिए जब तक जनता जागरूक नहीं होंगी नशे क़े विरुद्ध लड़ाई मुश्किल है पुलिस को चाहिए की प्रत्येक ऐसा क्षेत्र जहाँ नशा खोरी ज्यादा है वहां टोल फ्री नम्बर जारी करना चाहिए ताकि जागरूक जनता तुरंत उस नंबर पर फ़ोन कर संपर्क कर सके।

इस मौके पर मनोज ध्यानी निवर्तमान अध्यक्ष यातायात,दिनेश बहुगुणा अध्यक्ष गढ़वाल ट्रक यूनियन,विजयपाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी यूनियन, योगेश उनियाल अध्यक्ष एकल मार्ग, यशपाल राणा उपाध्यक्ष टीजीएमओसी, प्रेमपाल अध्यक्ष लोकल रोटेशन, हेमंत डंग अध्यक्ष डीलक्स टैक्सी,भोला दत्त जोशी, बचेन गुप्ता अध्यक्ष ऑटो यूनियन,मदन कोठारी,आंदोलनकारी रुकम पोखरियाल,बृज भानु प्रकाश गिरी, बंटी तिवारी, चरण जीत सिंह काचु, हरी सिँह रांगड़,आदि शामिल थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *