श्री बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों की समस्याओं का हो निदान
विश्व हिंदू वाहिनी के नगर अध्यक्ष राहुल कोटियाल ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
तीर्थ चेतना न्यूज
देवप्रयाग। विश्व हिंदू वाहिनी के नगर अध्यक्ष राहुल कोटियाल ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन सौंपकर श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित और हक हकूकधारियों की समस्याओं के निदान की मांग की है।
सांसद बलूनी को सौंपे ज्ञापन में राहुल कोटियाल ने मास्टर प्लान की हकीकत का उल्लेख किया है। कहा कि मास्टर प्लान की जद में बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी और व्यापारी आए हैं। प्रशासन के स्तर पर किसी को सुनवाई नहीं हो रही है। समुचित मुआवजा नहीं दिया गया है और नहीं दिया जा रहा है।
आदि धाम श्री बदरीनाथ के विकास में अहम रोल प्ले करने वाले तीर्थ पुरोहित स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उनके पास रहने के लिए घर नहीं हैं। उन्हें मुआवजा और श्री बदरीनाथ धाम में घर बनाकर दिए जाने चाहिए।
ज्ञापन में उन्होंने सांसद से अनुरोध किया है कि इस मामले के निदान हेतु केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष पैरवी करें।