राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी का परिसर प्रशासन

राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है श्री देव सुमन  यूनिवर्सिटी  का परिसर प्रशासन
Spread the love

छात्र सघ समारोह की अनुमति नहीं दी गई तो 18 से परिसर में तालाबंदी

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्र संध अध्यक्ष परिसर प्रशासन पर छात्र संघ समारोह के आयोजन में आनाकानी करने का आरोप लगाया। कहा कि छात्र संघ समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई तो 18 से परिसर में तालाबंदी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों में छात्र संघ के बैनर तले होने वाले सांस्कृतिक/ शैक्षिक कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की भेंट चढ़ गए। कुछ कॉलेजों और श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के घोषित परिसर गोपेश्वर में छात्र संघ समारोह हाल के दिनों में हुए हैं। श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्र संध भी परिसर प्रशासन से कई बार छात्र संघ समारोह कराने की अनुमति का अनुरोध कर चुका है। अनुमति न मिलने पर छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने प्रेस क्लब में मीडिया के सम्मुख पूरा मामला रखा।

कहा कि परिसर के निदेशक राजनीतिक दबाव में समारोह की अनुमति नहीं दे रहे हैं। तर्क दिया जा रहा है कि छात्र संघ का कार्यकाल जून में समाप्त हो गया। उससे पूर्व परीक्षाओं का हवाला दिया। कहा कि सच ये है कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव के चलते तमाम कार्यक्रम नहीं हुए। कई कॉलेजों में छात्र संघ समारोह इन दिनों हो रहे हैं। तो फिर परिसर में क्यों नहीं हो सकते।

छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव और महामंत्री माधवेंद्र मिश्र ने कहा कि दो टूक कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ समारोह की अनुमति नहीं दी तो छात्र संघ 18 सितंबर से परिसर में तालाबंदी के लिए मजबूर होगा। इसके जिम्मेदारी परिसर प्रशासन की होगी।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *