सीबीएसई का रिजल्ट: डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश के छात्र/छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

सीबीएसई  का रिजल्ट: डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल  ऋषिकेश के छात्र/छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। सीबीएसई  बोर्ड परीक्षा के  नतीजे घोषित हो गए हैं। ऋषिकेश स्थित डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र/छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल में मानविकी वर्ग में छात्र वैभव जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त क्षेत्र भर में टॉपर रहे। विज्ञान वर्ग में छात्रा अंशिका कपरवाण ने 97.4 प्रतिशत अंक वाणिज्य वर्ग में छात्रा शिया चंदानी सिंह एवं विधि चावला ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मानविकी वर्ग में छात्र वैभव जोशी ने 488/500 (97.6 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका कपर्वांण ने विज्ञान वर्ग में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शिया चंदानी एवं विधि चावला 97.2 प्रतिशत अंक, महिमा पंत 96.8 प्रतिशत अंक, दिव्यांक्षी , काव्या शर्मा एवं मन्नत गुरेजा 96 प्रतिशत अंक, इशिका गुप्ता एवं राशि अरोड़ा 95.6 प्रतिशत अंक, आदित्य कुंवर सिंह एवं तनिष्का अरोड़ा 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विनायक उनियाल 95.2, श्रेष्ठ गौड़ 95, संयम पंचवाल, तेजश मलौहत्रा एवं सौम्य असवाल 94.8, अपूर्वा धौलखंडी 94.6,समर तलवार 94.2, अयान अहमद एवं साक्षी रावत 93.8, नित्य राजपाल 93.6, कशिश उपाध्याय, कुशाग्र गर्ग एवं सर्वज्ञ चुग 93.4, अक्षांश भट्ट 92.6, मानशी राणा 92.4, हिमानी एवं आद्य गोयल 92.2, मंतव्य जैन 92, रिया सिंह 91.8, अनिरुद्ध जोशी एवं सिद्धार्थ राव 91.6, अंशुल बिष्ट 91, रोनक चतरार्थ एवं योगिता राणा90.8, स्वाति रतुडी एवं यश सक्सेना 90.6, कृषांग रावत, वंश राणा, आयशा पौडवाल एवं संस्कृति बडोनी 90.2, अक्षिता भट्ट 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त किए उनके नाम इस प्रकार हैं-
वैभव जोशी, अंशिका कपर्वांण, शिया चंदानी, विधि चावला, ऋषि अरोड़ा, तेजस मल्होत्रा, सौम्या असवाल, अपूर्वा धौलखंडी, नित्या राजपाल, अक्षांश भट्ट, हिमानी, आद्या गोयल, उदित भदौरी, विभूति अग्रवाल, सौरभ रावत, अंशिका क्रिसाली, युक्ति नौटियाल, आदित्य पौखरियाल, आस्था असवाल, शालिनी रावत, सक्षम अग्रवाल, अनुष्का गुलियाल, आयूश कुकरेती, शन्यम नौटियाल, अर्जुनवीर मल्होत्रा, कनिष्क मौर्या, राफिया साबरी, स्वाति रतुडी, स्नेहा सिंह, पायल पंवार श्रृष्टि भट्ट
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, उनके परिजनों तथा अध्यापकों को दिया।

विद्यालय के चेयरमैन पूर्व कुलपति ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज ने भी सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *