गवर्नमेंट डिग्री कालेज पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का तीसरा दिन

गवर्नमेंट डिग्री कालेज पावकी देवी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का तीसरा दिन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों को मार्केट सर्वेक्षण और इससे जुड़े तमाम आधारिक जानकारियां दी गई।

बुधवार को उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन की शुरूआत कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. छाया चतुर्वेदी और नोडल अधिकारी डॉ0 तनु आर0 बाली के नेतृत्व में हुआ। तीसरे दिन का विषय मार्केट सर्वेक्षण रहा। इसके तहत प्रतिभागियों को निखिल नवीनभाई द्वारा मार्केट शब्द की चर्चा करते हुए मार्केट ट्रेंड मार्केट रिसर्च एवम सर्वेक्षण की बारीकियों की चर्चा की।
साथ ही उन्होंने उद्यमियों के लिए समावेशक संस्था जिला उद्यम केंद्र के बारे में गहन जानकारी दी जो की हर प्रकार की तकनीकी एवम वित्तीय सहायता देती है।

डा0 संजय कुमार, सदस्य देव भूमि उद्यमिता योजना ने मार्केट सर्वेक्षण को अपना आधार बनाते हुए बताया कि बाजार एक ऐसे स्थान को कहते हैं जहां पर किसी वस्तु के क्रेता तथा विक्रेता एकत्रित होते हैं और वस्तुओं का क्रय विक्रय करते हैं परंतु अर्थशास्त्र में बाजार का अर्थ भिंन्‍न बताया गया है।

अर्थशास्त्र में बाजार का अर्थ एक ऐसे स्थान से है जहां किसी वस्तु के क्रेता विक्रेता फैले होते हैं उनमें स्वतंत्र प्रतियोगिता होती है जिसके कारण वस्तु के मूल्य में एक समान पाई जाती है उसे बाजार कहते हैं।

देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल डा0 तनु आर0 बाली ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप की शुरुआत एक आइडिया से होती है। यह स्टार्टअप की जान होता है। भारतीय आइडिया में हमेशा आगे रहते हैं। एक सही आइडिया आपके स्टार्टअप को काफी सफल बना सकता है।

आइडिया का चुनाव करते समय लोगों की जरूरत का विशेष ख्याल रखना होता है।स्टार्टअप के लिए जरूरी है कि ऐसा आइडिया चुनें जो लोगों की परेशानी दूर करे। आइडिया हमेशा उस बारे में ही सोचें जिसमें आपकी रुचि हो, तथा किसी भी सेक्टर में पहले से मौजूद स्टार्टअप को देखें।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *