धूमधाम से मनाया गया निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का वार्षिकोत्सव

धूमधाम से मनाया गया निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का वार्षिकोत्सव
Spread the love

छात्र/छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी स्कूल का 18वां वार्षिक दिवस समारोह एवं वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्कूल के छात्र/छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोहा।

संस्थापक महंत राम सिंह जी महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज जी की गरिमामई उपस्थिति एनजीए का 18 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रोफेसर डॉक्टर हर्षवंती बिष्ट समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ सुनीता शर्मा ने महाराज जी एवं मुख्य अतिथि व सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान किया।

स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए नन्हे -मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति चांद का सफर में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को दर्शकों ने खूब साराहा। चंद्रयान की प्रस्तुति द्वारा सर्वधर्म समान की भावना को उजागर किया गया। इसरो द्वारा चंद्रयान 3 को चांद की सतह पर स्थापित किया गया था, इसको बड़े ही सुंदर ढंग से रंगमंच पर उतारा गया और तिरंगा फहराकर अपनी जीत का परचम फहराया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति वीर बाल दिवस खालसा पंथ के अंतिम सिख गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादो के बलिदान की शहिदी गाथा को विद्यालय की छात्रा गुरमीत कौर ने प्रस्तुत किया।

उसके उपरांत गतका के माध्यम से बताया गया कि किस तरह छोटे-छोटे बच्चों ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने धर्म के रास्ते पर चलते हुए अपने धर्म की खातिर अपने प्राणों को निछावर कर दिया था। ये चार साहिब जादो के बलिदान को सम्मान देते हुए उनका इतिहास और महत्व को बच्चों द्वारा स्पष्ट किया गया। हिंदी नाटक वीर अभिमन्यु भक्त प्रहलाद की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में प्रहलाद नाटक मे, प्रहलाद का अभिनय करने वाले बच्चे से खुश होकर के पुर्तगाल से पधारे ऋषभ चावला ने बच्चे को 25000 की नकद राशि प्रदान की। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।

स वर्ष की कॉक ट्रॉफी प्रहलाद सदन ने हासिल की। संगीत के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु गुरबाणी कौर मनजोत कौर जसप्रीत कौर खुशी भंडारी को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर विद्यालय की पत्रिका ज्ञानदीप का भी विमोचन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ हर्षवंती बिष्ट ने विद्यालय की निःशुल्क शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के चौमुखी विकास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रबंधक शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने ने कहा कि निःशुल्क शिक्षा संस्थान को इतने सुंदर ढंग से भी चलाया जा सकता है। यह अनुकरणीय है, प्रशंसनीय है। उत्तराखंड सरकार द्वारा इसकी सराहना जरूर करनी चाहिए बच्चों को इस संस्था द्वारा जो संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है उसका अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस का इतना सुंदर अभिनय उन्होंने आज तक नहीं देखा। यहां इतने सुंदर संस्कारित बच्चे तैयार किए जाते हैं। उन्होंने संस्था को दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के अंत में महाराज जी द्वारा मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों को आशीर्वाद स्वरूप स्मृति चिन्ह और सिरोपा देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने महाराज जी, मुख्य अतिथि, उपस्थित गणमान्यों, मंच संचालिका ज्योति पवार, एनजीए संगीत विभाग से दीपमाला कोठियाल, सरदार डा. गुरजिंदर सिंह एवं प्रदीप व सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई के साथ आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।

इस अवसर पर पधारे विद्यालय के चेयरमैन डॉ एसएनसूरी श्रीमती रेनू सूरी, एनडीएस प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी, डीएसबी प्रधानाचार्या शिव सहगल, फुटहिल्स प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता रतूड़ी, दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या डॉक्टर तनुजा पोखरियाल, बृजपाल सिंह यादव, सरदार अरिहंत सिंह, ऋषभ चावला पुर्तगाल, सरदार दर्शन सिंह, एनईआई से बाबू आत्म प्रकाश, निर्मल आश्रम से सरदार हरमन सिंह, डॉ अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, हितेश कुमार, डायरेक्टर गुरजीत सिंह करनाल, बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, मनजीत सिंह, डायरेक्टर के एल डंग, विद्यालय समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, रजनी श्रीकोटी, सुनील दत्त पांडे, स्मिता गर्ग, ममता आदि उपस्थित थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *