नरेंद्रनगर ब्लॉक में बाबू का काम कर रहे शिक्षक
प्राथमिक और जूनियर शिक्षक संघ ने की आपत्ति
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर ब्लॉक में प्राथमिक और जूनियर के शिक्षकों से शिक्षणेत्तर कार्य कराए जाने पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश गुसाईं, मंत्री राकेश उनियाल और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि ब्लॉक में तमाम अनुरोध और आपत्तियों के बावजूद शिक्षकों से शिक्षण से इत्तर कार्य लिया जा रहा है।
शिक्षकों से मिनिस्टीरियल कार्य कराए जा रहे हैं। इससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी नहीं हो पा रहा है। चयन प्रोन्नत वेतन स्वीकृत होने के बावजूद फाइनल निस्तर नहीं हुआ है।
सातवें वेतनमान का एरियर कई शिक्षकों को नहीं मिला। एलपीसी के शिक्षक भटक रहे हैं। अनुपयोगी हो चुके प्रपत्र नौ को फिर से शुरू किया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने मांग की कि शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का निस्तार हो और शिक्षकों को शिक्षण से इत्तर कार्यों में न लगाया जाए।
इस संबंध में खड शिक्षाधिकारी ओपी वर्मा का कहना है कि शिक्षकों के अधिकांश मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। सीआरसी को भी निर्देशित किया गया है कि किस शिक्षक का कोई मामला लंबित है तो उसे निस्तरण हेतु प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सक्षम मैन पावर की कही है। कुछ शिक्षकों से जरूर अतिरिक्त कार्य लिया जा रहा है। उक्त शिक्षक स्कूल टाइम के बाद विभागीय कार्य में मदद कर रहे हैं।