स्कूली ने बच्चों ने मनाया हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक मंगला माता का जन्म दिन

स्कूली ने बच्चों ने मनाया हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक मंगला माता का जन्म दिन
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। शिक्षा, चिकित्सा एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक करुणामई माता मंगला का स्कूली बच्चों ने जन्म दिन मनाया।

सोमवार को चंद्रेश्वर नगर स्थित, चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल में माता मंगला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर केक काटा एवं जन्मदिन की शुभकामनाए प्रेषित की । स्कूल के बच्चों को इस अवसर पर पाठ्य सामग्री भेट की।

कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने कहा कि हम अपने आप को गोरांवित महसूस करते है हम उस उत्तराखंड प्रदेश से आते है जहां माता मंगला जी जैसी महान विभूति ने जन्म लिया शिक्षा ,चिकित्सा एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में आपके द्वारा जो कार्य जनहित के किए जा रहे है वो हिंदुस्तान में मील का पत्थर साबित होंगे।

निस्वार्थ भाव से करोड़ों लोगों की सेवा कर आपके द्वारा नया इतिहास लिखा जा रहा है आने वाला उत्तराखंड आपसे जरूर नया सबक लेगा कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शिवकुमार भारद्वाज उप प्रधानाचार्य मोनिका अरोड़ा श्रीमती पुष्पा चौहान श्रीमती रेनू शर्मा कुमारी रश्मि अर्चना उनियाल कुमारी अर्चना श्रीमती रंजू शर्मा विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार शर्मा  को उनके चन्द्रेश्वर क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा संबंधी कार्यों को करने के लिए शाल पहनाकर सम्मानित भी किया ।

कार्यक्रम में संजय भारद्वाज दीनदयाल राजभर, त्रिलोकी नाथ तिवारी, इमरान सैफी, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *