दून विश्वविद्यालय में खास रहा अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस
देहरादून। दून विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस खास तरीके से मनाया गया। भाषा से संबंधित विभागों और रंगमंच व लोक प्रदर्शनकारी कला विभाग ने भाषा यात्रा स्टेशन के माध्यम से भाषाई विविधता को शानदार तरीके से उकेरा।
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर दून विश्व विद्यालय मे सभी भाषा विभागों तथा रंगमंच व लोक प्रदर्शन कारी कला विभाग के सयुंक्त तत्वावधान मे एक विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे ‘भाषा यात्रा स्टेशन” का निर्माण किया गया जिन स्टेशनों पर संबन्धित भाषा विभागों द्वारा अपने अपने विभाग की लोक प्रस्तुतियाँ दी गई।
भाषा को बढ़ावा देते हुये अपने अपनी अपनी भाषाओं मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आकर्षण ‘भाषा यात्रा स्टेशन” रहा! भाषा यात्रा स्टेशन मे सभी विभागों द्वारा जैसे उत्तरखंडी, चाइनीज़, जापानी , फ्रेंच, जर्मनी, स्पेनिश, अँग्रेजी भाषाओं के छात्रा छात्राओं ने पारंपरिक वेषभूषा मे शोभा यात्रा निकाली।
शोभा यात्रा के उदघाटन अवसर पर विश्व- विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा की आज विश्व स्तर पर भाषाओं को बचाने की जरूरत है ! हम एक निश्चित औपनिवेशवाद से ऊपर उठकर भाषाओ को एक स्वतंत्र इकाई के रूप मे जब तक विकसित नहीं कर सकेंगे तब तक इन भाषाओं का संरक्षण नहीं हो सकता।
भाषाओं के संरक्षण के क्रम मे उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम को बेहद सकारात्मक बताया। विभिन्न स्टेशनों पर हुये कार्यक्रमों मे उत्तरखंडी नृत्य, जापानी कविता, स्पेनिश डांस ,जरमनी मे ओर्गेमी क्राफ्ट चाइनीज में छाई-मेंहदी, चाइनीज़ केरेक्टर मेंहदी अँग्रेजी नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी भाषाओं पर आधारित शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम मे कुल सचिव डा मंगल सिंह मंदरवाल प्रो चेतना पोखरियाल,डा गजाला खान, डा आदिति , डा राकेश भट्ट, डा अजीत पँवार, डा माला शिखा, डा शुभा कुकरेती, डा वरुणदेव शर्मा , डा चन्द्रिका, डा शाइली छाई वी, डा ईशिता, डा प्राची जैन, डा अभिव्यक्ति चन्द्र, डा सचिन नेगी, डा अभिषेक थपलियाल, चन्द्रिका कुमार, डा विपुल गोस्वामी, डा स्वागता वसु, डा अन्नारेविसिंग, मंजूलिका, डा सुशील कुमार, डा दीपिका भाटिया, योगिता आर्या, शंशांक बहुगुणा, शिवानी गुप्ता, डा ऋचा जोशी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।