गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में गणित व विज्ञान पुरातन से नवीनतम का विस्तार विषम पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई।
कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन प्रो. अरविंद अवस्थी द्वारा पुरातन भारत में साहित्य एवं विज्ञान विषय पर व्याख्यान दिया गया। डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा इस विषय के ऐतिहासिक महत्व को बताया गया साथ ही काउंसलिंग के लिए डॉ अमित गुप्ता द्वारा एनसीसी एवं डॉ आर पी बडोनी द्वारा कौशल विकास पर व्याख्यान दिए गए।
डॉ. हिमांशु जोशी द्वारा पुरातन समय में व्यापार विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यशाला के सचिव डॉ विनोद रावत द्वारा समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रो. आर एस गंगवार द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा कहा कि इस तरह के अकादमिक गतिविधि समय-समय पर होनी चाहिए।
समापन सत्र में डॉ राखी डिमरी द्वारा करियर काउंसलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। समापन सत्र में डॉक्टर आर एल केष्टवाल, डॉ . नीलम ध्यानी ,डॉ दीप्ति बगवाड़ी ,डॉक्टर परवेज आलम, डॉक्टर डीके भाटिया, डॉक्टर योगेश भट्ट ,डॉक्टर हरिश्चंद्र, डॉक्टर अविनाश भट्ट, डॉक्टर पूजा पालीवाल, डॉक्टर विजय बहुगुणा, डॉक्टर निरंजन प्रजापति, डॉ रोहित वर्मा, डॉक्टर मंजू गौतम डॉक्टर सीमा पुंडीर व छात्र-छात्राओं में समीक्षा, प्रांजल, आमिर, शिवांश अभिषेक तुषार ध्रुव आदि मौजूद रहे।