गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर पहुंची नैक की टीम, इंस्पेक्शन शुरू

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर पहुंची नैक की टीम, इंस्पेक्शन शुरू
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर की शैक्षिक/ भौतिक समेत तमाम व्यवस्थाओं का मूल्यांकन हेतु तीन सदस्यीय नैक टीम कॉलेज पहुंच गई। टीम दो दिन तक कॉलेज की  तमाम व्यवस्थाओं को निर्धारित कसौटी पर परखेगी।

देश में उच्च शिक्षा एवं अन्य शिक्षण संस्थानों की मूल्यांकन एवं प्रत्यायन की मानक संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, नैक,पियर टीम के सदस्यों ने शुकवार को कॉलेज के विभिन्न कार्यों एवं दस्तावेजों का भौतिक रूप से निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया।

नैक पियर टीम के द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण में कॉलेज में शिक्षा, छात्रों के परिणाम, अनुसंधान,संकाय ,बुनियादी ढांचे, वित्त, प्रशासन आदि बिंदुओं के अंतर्गत संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा। पहले दिन पंजीकरण, आई आई क्यू ए, एस एस आर, डीवीवी आदि मूल्यांकन प्रक्रियाएं सफलता पूर्वक पूरी कर पियर रिव्यू टीम के मूल्यांकन चरण में प्रवेश कर लिया है।

तीन सदस्यीय इस पियर टीम का नेतृत्व चेयरपर्सन के रूप में सिंबोसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय पुणे,महाराष्ट्र की कुलपति डॉ रजनी गुप्ते कर रही हैं। इसके साथ ही मेंबर कोऑर्डिनेटर के रूप में डॉ कनिका शर्मा अवकाश प्राप्त प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग एमएलएसयू, उदयपुर, राजस्थान एवं सदस्य के रूप में डॉ हिना पटेल, प्राचार्य ,एम एम शाह महिला आर्ट कॉलेज ,कड़ी ,गुजरात अपनी भूमिका निभा रही हैं।

इससे पूर्व कॉलेज परिवार ने नैक पियर टीम सदस्यों का पारंपरिक रूप से स्वागत के साथ परिचय की रस्म पूरी की। महाविद्यालय परिवार एवं पियर टीम सदस्यों के साथ टीम की चेयरपर्सन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया । टीम के सदस्यों ने शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि देकर नमन किया।

कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आर के उभान ने कॉलेज की स्थापना से लेकर आज तक की यात्रा को स्लाइड एवं पावर पॉइंट के माध्यम से नैक पियर टीम के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया। इसके उपरांत विभाग प्रभारियों के साथ बैठक, विभागों एवं प्रयोगशालाओं का निरीक्षण, प्राध्यापकों एवं विभिन्न समितियों के प्रभारियों से अंतर- क्रिया के कार्यक्रम निर्धारित समय पर आयोजित किए गए।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *