जीजीआईसी ऋषिकेश में रही फूलदेई की धूम
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में उत्तराखंड के प्रमुख पर्वों में से एक फूलदेई (फूल संक्राति) की धूम रही।
विभागीय निर्देशों के क्रम में सोमवार को राज्य के स्कूल में फूलदेई पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके लिए स्कूलों में खास तैयारियां की गई थी। राजकीय बालिका इंटर कालेज, ऋषिकेश में फूलदेई को व्यापक पहचान देने वाले फ्यूंली फूल की महिमा प्रस्तुत की गई।
प्रिंसिपल दीना राणा ने छात्राओं को फूलदेई पर्व के महात्म और इसके उदेश्ययों पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि घर की देहरी को को किस प्रकार से फूलों से सजाया जाता है। इस मौके पर फूलदेई पर आधारित लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए।
स्कूल के शिक्षणेत्तर कर्मियों ने भी फूलदेई पर्व में शिरकत की और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर संगीत शिक्षिका उमा पाटनी, रचना अग्रवाल, कृष्णा बहुगुणा, मीनाक्षी बुटोला, कुसुम मैखुरी, नेहा पंचभैया, पूनम रावत, स्वाति जोशी, ऋचा रानी, निवेदिता भंडारी, विजयलक्ष्मी नैथानी, हेमलता कोटियाल, इंदु काला, रेखा नौटियाल, कुसुम बडोला, मृणाल भटट, लक्ष्मी चमोला, उर्मिला रांगड़, माहेश्वरी नेगी, सीमा चमोली, गीता यादव, सुमन काला, प्रणिता पंवार, संध्या अवस्थी, भगवती रतूड़ी, प्रेम सिंह बगियाल, दिलीप बिष्ट आदि मौजूद थे।