गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में हिंदी साहित्य में विभिन्न विमर्शों का अवदान विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्टीय संगोष्ठी संपन्न हो गई।

शुक्रवार को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. चंद्र दत्त सूंठा ने ऑनलाइन संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में सेमिनार ,वर्कशॉप , संगोष्ठी आदि विधाओं को प्रोत्साहित करने के विशेष जोर दिया। कहा कि प्राध्यापकों को को शोध प्रोजेक्ट अधिक से अधिक प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तरीय शोधों पर 15 से 18 लाख का अनुदान दे रही है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो0के0एन0 बरमोला ने कहा कि साहित्य में सेमाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता होती है। तरफ समाज वह दुनिया आशा की दृष्टि से देख रही है ,कि मानवता को बम और मिसाइलों आदि घातक हथियारों से बचाने में साहित्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं द्वारा दलित विमर्श, नारी विमर्श ,आदिवासी विमर्श पर विशेष परिचर्चा हुई। विषय विशेषज्ञों ने हिंदी साहित्य के विभिन्न विमर्शों पर विचार रखे। इससे पूर्व कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। जिसमें हंसी, प्रियंका ,कोमल ,अंजलि ,संगीता, रिया ,बबीता ,माहेश्वरी, संगीता ,देवकी महेशी, दीपा ,बबीता, करिश्मा, मेघा, साइना ,कल्पना ,सुनीता ,लक्ष्मी, पूजा, प्रिया ,निकिता, विनीता, भारती, पूजा, लक्ष्मी, माहेश्वरी , मोनिका, प्रिया आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

डॉ0 गिरजेश कुमार ने सभी अतिथियों का पुष्प् गुच्छ एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। डा0विनय श्रीवास्तव एवं डॉ0नीतू थपलियाल ने सेमिनार के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टर पुष्पेंद्र सेमवाल द्वारा मंगलाचरण का मंगल गान बहुत ही प्रभावशाली रहा ।डॉ विनोद फर्स्वाण , मनीष कुमार एवम तस्लीम द्वारा तकनीकी कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया तथा अन्य सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सेमिनार में प्रतिभाग किया।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *