डीडब्ल्यूटी कॉलेज देहरादून में नशे के खिलाफ मानव श्रृंखला
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। डी.डब्ल्यू.टी.कॉलेज, देहरादून में एंटी ड्रग्स सेल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तथा आसपास में रैली के माध्यम द्वारा समाज से ड्रग्स को समाप्त करने हेतु आवाहन किया गया ।
छात्राओं ने नारे लगाकर ड्रग्स से बचाव हेतु संदेश दिया । एक अन्य कार्यक्रम में द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने कविता पाठ का आयोजन किया ।छात्राओं ने ड्रग्स के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु ड्रग्स जागरूकता पर अपनी स्वरचित कविताएं पढ़कर एक संदेश प्रसारित किया ।
छात्राओं की कविताएं ड्रग्स के दुष्प्रभाव, ड्रग्स से होने वाली सामाजिक हानियां तथा ड्रग्स से दूर रहने पर आधारित थी । कार्यक्रम में कॉलेज की एंटी ड्रग्स सेल की नोडल ऑफिसर डॉ विनीता चौधरी, सेल की सदस्य डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव तथा डॉ ऋतु डंगवाल ने छात्राओं की कविताओं में निर्णायक की भूमिका अदा की।
उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि , क्योंकि आप भावी शिक्षक हैं इसीलिए आप की एक महत्वपूर्ण भूमिका समाज से ड्रग्स को समाप्त करने में होनी चाहिए। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए गीत, कविताएं ,भाषण तथा विचारों का आदान-प्रदान द्वारा हम ड्रग्स के उन्मूलन हेतु अनेक विचारों को साझा कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशे से प्रभावित व्यक्ति की पहचान कर उसे समझा कर इस देवभूमि अभियान को सफल बना सकते हैं। अन्त में ड्रग्स अभियान को सफल बनाने में योगदान हेतु छात्राओं को शपथ दिलाई गई।