गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में बलिदान दिवस पर याद किए गए श्री देव सुमन
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर में अमर शहीद श्री देव सुमन को 80 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया।
कॉलेज की एनएसएस इकाई के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ एमपी नगवाल द्वारा छात्र- छात्राओं को उनकी जीवनी से अवगत कराया गया ।राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुक्ता डंगवाल ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करने के लिए कहा महाविद्यालय से गाजर घास को नष्ट किया गया ।
साथ ही कॉलेज परिसर के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें छात्र/छात्राओं के साथ ही टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ ने भी शिरकत की।