महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

राज्य में विगत कुछ समय से महिलाओं एवं मासूमों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर कांग्रेसियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और एसडीएम केम माध्यम से राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के विरोध में तहसील में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा के साथ ही विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा के शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं।

अंकिता भण्डारी से लेकर हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिंग से बलात्कार, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वारहाट में नाबालिंग दलित युवती से बलात्कार, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या और अब रूद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून आई०एस०बी०टी० में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनायें मानवता को शर्मशार करने वाली तथा देव भूमि की अरिमता को कलंकित करने वाली घटनायें हैं।

वरिष्ठ महिला कांग्रेसी राधा रमोला, मधु जोशी व पुष्पा मिश्रा ने एक स्वर में कहा कि महिला अपराध की घटनाओं में उत्तराखंड राज्य सभी हिमालयी राज्यों में पहले स्थान पर पहुंच चुका है, परन्तु राज्य की भाजपा सरकार महिला अपराध की इन घटनाओं को रोकने की बजाय इस प्रकार के अपराध करने वालों की संरक्षक बनी हुई है, जब दिनांक- 27.08.2024 को महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ज्योती रोतेला ने रूद्रपुर नर्स के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया तो श्रीमती ज्योती रौतेला को रूद्रपुर पुलिसवालों ने डंडों से पीटना शुरू कर दिया ।

सभी कांग्रेसियों ने अनुरोध के साथ मांग की है जिस तरह आपने पश्चिम बंगाल की घटना का संज्ञान लिया अगर इसी तरह आप उत्तराखंड प्रदेश की इ्न घटनाओं की सी०बी०आई0 जांच के लिये निर्देशित करेंगी तो इन बहन बेटियों को अवश्य न्याय मिलेगा, जिसके लिये हर उत्तराखंड़ी आपका हमेशा आभारी रहेगे।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी विजय पाल रावत, दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, अरविंद जैन, बैशाख सिंह पयाल, प्रदीप जैन, हरि सिंह नेगी, राजेन्द्र कोठारी, अशोक रस्तोगी, मधु मिश्रा, अधिवक्ता शैलेन्द्र सेमवाल, पुष्पा मिश्रा, अभिनव मलिक, राकेश देशवाल, राजेश शर्मा, ओम सिंह पंवार, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, आई.टी. प्रदेश सचिव बृज भूषण बहुगुणा, आई.टी. महानगर अध्यक्ष नीरज चौहान, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, रूकम पोखरियाल, विनोद रतूड़ी, मुकेश कुमार जाटव, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, मनीष जाटव, जीतू मुखर्जी, धनन्जय मंडल, अक्षय गुप्ता, मयंक पाल आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *