गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चिन्यालीसैड़ के वनस्पति और गणित विभाग में शैक्षिक प्रतियोगिता
तीर्थ चेतना न्यूज
चिन्यालीसौड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी में वनस्पति विज्ञान विभाग एवं गणित विभाग द्वारा क्विज़ और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर शिरकत की।
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में वनस्पति विज्ञान विभाग एवं गणित विभाग द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में ऑनलाइन माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । जिसका विषय वन पारिस्थितिकी तंत्र और वनोन्मूलन का प्रभावतथा वायु प्रदूषण प्रभाव और नियंत्रण था।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ अशोक कुमार अग्रवाल नेकहा कि वनोन्मूलन से कई सामाजिक और पर्यावरणीय समस्याएं सामने आती हैं, वैश्विक वनोन्मूलन के तात्कालिक और दीर्घकालिक परिणाम पृथ्वी पर जीवन को खतरे में डाल सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं इनमें से कुछ परिणाम जैसे जैवविविधता की क्षति वन आधारित समाज का विनाश और जलवायु विघटन प्रमुख हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि महाविद्यालय में विभागीय परिषद के अंतर्गत समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिससे सभी छात्र छात्राएं अपने पाठ्यक्रमके अतिरिक्त अन्य जानकारियों से लाभान्वित होते हैं , ये प्रतियोगिताएं उनके सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है ताकि वे शिक्षा के साथ साथ समाज को को भी पढ़ सकें।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ रजनी लसियाल और और डॉ आलोक बिजल्वाण रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएगी।इस अवसर पर गणित विभाग प्रभारी दिनेश चन्द्र और रोशन जुयाल आदि उपस्थित थे।