संयुक्त रोटेशन के तहत होगा चारधाम यात्रा का संचालन
रोटेशन के बिंदुओं पर अगली बैठक में होगा निर्णय
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। दशकों से चारधाम यात्रा में परिहवन व्यवस्था संभालने वाली निजी मोटर कंपनियों की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भी चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन के तहत संचालित किया जाएगा।
सोमवार को संजय शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में नौ निजी मोटर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि चारधाम यात्रा का संचालन संयुक्त रोटेशन के तहत ही किया जाएगा।
बैठक में रोटेशन की शर्तों समेत तमाम अन्य बिंदुओं पर अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में सभी मोटर कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
बैठक मंे संजय शास्त्री, जीत सिंह पटवाल, जितेंद्र नेगी, मनोज ध्यानी, भोपाल सिंह नेगी, विनोद भटट, कुंवर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह रावत, यशवत सिंह, नवीन भटट, सुधीर राय, नवीन रमोला, भोला दत्त जोशी, जसपाल सिंह, यशपाल सिंह राणा, बलवीर सिंह रौतेला, अजय बलोदी, गजेंद्र सिंह, जगविजय पंवार, सुनील जैन, पंकज जैन, रघुवीर सिंह रावत आदि मौजूद थे।