शिक्षा विभाग में बंपर प्रमोशन, आज से होगी प्लेसिंग

देहरादून। शिक्षा विभाग एक बार फिर बंपर प्रमोशन हुए हैं। आज से दो दिन की काउंसिलिंग के माध्यम से प्लेसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर प्रमोशन सूची में आए कर्मियों में उत्साह का माहौल है।
कभी रोडवेज की बसों को लेकर एक मजाक बना था। मजाक था कि बस में हॉरन के अलावा सब कुछ बजता है। ऐसा ही कुछ स्कूली शिक्षा में भी दिख रहा है। स्कूली शिक्षा में शिक्षकों के प्रमोशन नहीं हो पा रहे हैं। बाकी विभाग तो समय-समय पर बंपर प्रमोशन कर रहा है।
स्कूली शिक्षा विभाग में भले ही शिक्षक प्रमोशन के लिए तरस रहे हों। बावजूद इसके शिक्षा विभाग का बंपर प्रमोशन करने का क्रम जारी है। शासन की मंशा के मुताबिक विभाग इस काम को अंजाम दे रहा है। जी हां, एक बार फिर से विभाग लिपिकीय वर्ग के बंपर प्रमोशन की सूची जारी कर चुका है।
करीब 378 वरिष्ठ सहायक को प्रधान सहायक के पद पर प्रमोट किया गया है। सोमवार और मंगलवार को काउंसलिंग के माध्यम से प्लेसिंग की जाएगी। विभाग की ओर से काउंसिलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अपर शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने वरिष्ठ सहायकों के प्रमोशन की पुष्टि की। बताया कि सूची जारी कर दी गई है। सोमवार और मंगलवार को काउंसिलिंग के माध्यम से प्लेसिंग होगी।