आम आदमी पार्टी की सक्रियता से उत्तराखंड में सियासी गर्मी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की सक्रियता से उत्तराखंड में सियासी गर्मी एका एक बढ़ गई है। पार्टी के चुनावी घोषणाओं के अंदाज बड़े राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में होने वाले 2022 के चुनाव पर फोकस कर दिया है। आप को दिल्ली तक सीमित बताने और दिल्ली की बातों में उलझाने की बड़े राजनीतिक दलों की स्ट्रेटजी काम करती नहीं दिख रही है।
आप ने बहुत कम समय में उत्तराखंड की राजनीति में स्पेस बनाना शुरू कर दिया है। दिख रहे स्पेस में वोट कितना पड़ता है ये देखने वाली बात होगी। बहरहाल, आप ने भाजपा को टारगेट बनाते हुए उत्तराखंड में सियासी गर्मी पैदा कर दी है।
आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणाओं का अंदाज किसी से कम नहीं है। केजरीवाल समय-समय पर उत्तराखंड पहुंचकर घोषणाओं को हाइप दे रहे हैं। इससे कहीं न कहीं राज्य की राजनीति में आम आदमी पार्टी का टेंपो बन रहा है।
जनता का भाने वाली बातों को आम आदमी पार्टी प्रमुख से उठा रही है। साथ ही बिजली, पानी, स्वास्थ्य में दिल्ली में दी जाने वाली राहत के मॉडल को आम आदमी पार्टी के नेता बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। इस पर आम लोगों के बीच चर्चा भी खूब हो रही है।
एजुकेशन के मामले को आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में खूब उठा रही है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी दिल्ली की पार्टी बताकर अब अंडर स्टमेट नहीं किया जा सकता।