गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में युवा संसद कार्यक्रम

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नैनीडांडा में युवा संसद कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नैनीडांडा। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नैनीडांडा युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत संसद का गठन और इसकी कार्यवाही से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया।

शुक्रवार को कॉलेज मत्र प्रिंसिपल प्रो. बी०पी० उनियाल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी डॉ० सतेन्द्र कुमार के संयोजन में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसका शुभारम्भ प्रिंसिपल प्रो. उनियाल ने किया। संसद की कार्यवाही राष्ट्रगान के साथ प्रारम्भ हुई तत्पश्चात दिवंगत संसद सदस्यों एवं वीर शहीदों हेतु मौन सभा की गयी।

लोकसभा स्पीकर का दायित्व निर्वाहन कर रही कुमारी रितिका ने नवनिर्वाचित युवा सांसदों को शपथ दिलाई तथा प्रधानमंत्री को नवीन मंत्रीमण्डल से सदन को अवगत कराने हेतु आमंत्रित किया। प्रश्न काल के दौरान युवा सांसदों द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित बढ़ते हुए अपराधों, युवा बेरोजगारी की समस्या, मानव-वन्य जीव संघर्ष, पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन की समस्या एवं पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर सरकार से प्रश्न पूछे गये।

प्रश्नों का उत्तर सम्बन्धित विभागीय मन्त्रियों द्वारा दिया गया। कुछ प्रश्नों के उत्तर पर प्रतिपक्ष के नेता युवा सांसदों द्वारा आपत्ति जताई गई तथा सरकार पर झूठे आकड़े प्रस्तुत करने का आरोप लगाया गया। भोजनावकाश के पश्चात सदन में जनसंख्या नियंत्रण कानून, बेरोजगारी भत्ता जैसे महत्वपूर्ण विधेयक प्रस्तुत किये गये जिन्हें जोरदार बहस पश्चात पारित किया गया। अन्त में स्पीकर महोदय द्वारा सदन की शान्तिपूर्ण ढंग से कार्यवाही संचालन हेतु सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी।

युवा संसद में सूर्य नारायण ने प्रधानमंत्री, शिवांगी ने गृहमंत्री, साक्षी ने रक्षामंत्री, प्रियांशी ने वित्तमंत्री, अनामिका ने केन्द्रीय शिक्षामंत्री, मीनाक्षी ने स्वास्थ्य मंत्री स्वेता ने युवा एवं खेलमंत्री, रणजीत ने पर्यावरण एवं वन मंत्री संगीता ने श्रृम एवं रोजगार मंत्री तथा अंकिता ने नेता प्रतिपक्ष पद का निर्वहन किया। इस अवसर पर डॉ. अंजना शर्मा, डॉ. अर्चना, डॉ. गीतू गुप्ता, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, डॉ. पी. के. वर्मा, डॉ. मीरा रावत, डा. मिथिलेश तोपाल डॉ. हरीराम यादव, आदि प्राध्यापक, कर्मचारी, तथा सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ० पवन कुमार असि० प्रो० समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *