गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर की छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून शहर की छात्राओं को छह दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में छात्राओं को विशेषज्ञों ने कौशल विकास से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी।
शनिवार को छह दिवसीय शिविर का प्रिंसिपल प्रो. एमपी नगवाल ने समापन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में मिले अनुभवों को छात्राएं जीवन में उतारें।
कौशल विकास के नोडल अधिकारी प्रोफेसर आर एम पटेल ने बताया कि इन छह दिनों में 40 छात्राओं द्वारा साक्षात्कार कौशल, उद्देश्य निर्धारण, ड्रेस सेंस, शारीरिक भाषा के साथ-साथ समय एवं तनाव प्रबंधन के विभिन्न पाठ्यक्रमो का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को चार समूह में विभक्त कर उन्हें विभिन्न टास्क प्रदान कर उनके कौशल विकास की परख की की गई।
जिसमें तनु ग्रुप की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्राचार्य के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम की प्रशिक्षिका मैडम सरिता ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं की सराहना की और बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम दिन जिन छात्रों का संप्रेषण कौशल, बॉडी लैंग्वेज अपेक्षाकृत कम था, प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन उनमें आनापेक्षित परिवर्तन हुआ है ,जो कि प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अध्यापक ,प्राधिकाऐं एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।