गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति पर टिहरी के छात्रों का गंभीर आरोप

गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति पर टिहरी के छात्रों का गंभीर आरोप
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

नई टिहरी। एडमिशन समेत बादशाहीथौल परिसर के विभिन्न समस्याओ को लेकर छात्र संघ व छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। छात्र नेताओं ने गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल पर गंभीर आरोप लगाए।

शनिचार को धरने के चौथे दिन आंदोलनरत छात्र नेताओं ने कहा कि कुलपति की हठधर्मिता छात्र हित में सबसे बड़ी बाधा है। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का छात्र/छात्राओं के समस्याओं के निराकरण के बजाए पेंच फंसाने पर ज्यादा जोर होता है।

बहरहाल, परिसर निदेशक प्रो. अभया अनंद बौढ़ाई एवं नियंता मंडल के सदस्यों द्वारा धराना स्थल पर पहुंचकर छात्रांे को समझाने का प्रयास किया। पूरी वस्तु स्थित आंदोलनरत छात्रों के सम्मुख रखी। छात्र इस मांग पर अड़े रहे कि परिसर में जितनी भी रिक्त सीटें हैं उन पर स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश दिया जाए।

वार्ता में छात्रों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि प्रवेश परीक्षा का केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में नहीं रखा गया। इससे छात्र/छात्राएं प्रवेश परीक्षा नहीं दे सकें। कहा कि केद्रीय विश्वविद्यालय बेहतरी के लिए स्थापित किया गया था न कि यहां के छात्र/छात्राओं को एडमिशन से वंचित करने के लिए।

छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अंकित सजवान एवं पूर्व महासचिव प्रदीप सजवान द्वारा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल पर आरोप लगाया है कि कुलपति पिछले साढे चार वर्षों से अपने कुलपति कार्यकाल में कभी भी टिहरी परिसर में छात्रों शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्या को जानने की कोशिश नहीं की गई।

छात्र नेताओं ने कई गंभीर आरोप कुलपति पर लगाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौतम मख़लोगा ने कहा है कि यदि विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या इसी तरह से दिन प्रतिदिन कम होती रहेगी तो शिक्षकों का और कुलपति का इस विश्वविद्यालय में क्या आवश्यकता है।

इस मौके पर पूर्व महासचिव बृजेश खाती, गौतम मक़लोगा ,अंकित सजवान, प्रदीप सजवान ,मितेश कोठारी, अनुराग मखलोगा ,वैभव, अजय ,राजवीर सुरेंद्र, विकास ,विक्रम, प्रमोद जोशी नगर महामंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राजवीर नेगी, अजय ,सचिन, अंकित रमोला उपाध्यक्ष छात्रसंघ,आशीष राणा , अंकिता, अनवेषा बिष्ट ,निकिता ,कनिका ,सोनिया आदि उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *