सरकार वापस लेगी चारधाम देवस्थानम एक्ट

देहरादून। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम एक्ट को वापस लेने की घोषणा की है। एक्ट वापस लेनी की प्रक्रिया भी ठीक प्रकार से होगी जैसे एक्ट बनने की हुई।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तर्ज पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम एक्ट को वापस लेने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों ने तीर्थ पुरोहितों को भरोसा दिया था कि 30 नवंबर तक इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने टयूटर पर इसकी जानकारी दी। बताया कि सभी की भावनाओं, तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों के सम्मान एवं चारधाम से जुड़े सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते एक्ट को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
घोषणा पर धरातलीय अमल के लिए मामले को पहले कैबिनेट और विधानसभा में लाना होगा। अभी ये बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि सरकार इसे मामले को कब कैबिनेट में और कब विधानसभा में वापसी हेतु लाएगी।
बहरहाल, इसको लेकर तीर्थ पुरोहित समेत सभी लोगों में खुशी का माहौल है।