टिहरी जिले की एथलेटिक्स फैडरेशन की टीम घोषित
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। टिहरी जिले की एथलेटिक्स फैडरेशन की 10 सदस्यीयटीम का चयन कर लिया गया है। टीम 12-14 जनवरी को पटना में होने वाली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।
जिल एथलेटिक्स फैडरेशन के बैनर तले आयोजित प्रथम जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर 10 सदस्यीय बालक-बालिक टीम का चयन किया गया है। टीम 12-14 जनवरी को पटना, बिहार में होने वाली नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में शिरकत करेगी।
जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव संजीव नेगी ने बताया कि 25 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टीम का चयन किया गया। चयन वरिष्ठ कोच प्रवीण रावत, महेश पालीवाल, आनंद यादव और रविंद्र मिश्रा की देख रेख में किया गया।
बताया कि अंडर-16 में अंशुल सजवाण, हिमांशु, पियूष नेगी, श्रेया डिमरी, करण मल, सुजल रावत, प्रियंका रानी का चयन किया गया है। टीम मैनेजर रविंद्र मिश्रा और आनंद यादव टीम के कोच होंगे। सूर्य प्रकाश जोशी, फैडरेशन के अध्यक्ष महेश पालीवाल, प्रवीण रावत ने टीम का शुभकामनाएं दी।