स्कूली शिक्षकों के अच्छे दिन कब आएंगे
शिक्षा विभाग में गैर शिक्षकों के प्रमोशन का क्रम जारी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। शिक्षा विभाग में गैर शिक्षकों के प्रमोशन का क्रम जारी है। शिक्षक प्रमोशन के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में अब शिक्षक सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उनके अच्छे दिन के कब आएंगे।
मानव संसाधन से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन जरूरी होता है। ये बात राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर भी लागू होती है। मगर, उन्हें प्रमोशन रूपी प्रोत्साहन मुश्किल से मिल पा रहा है। परिणाम शिक्षक एक ही पद पर बुढ़ा भी रहे हैं और कुढ़ भी रहे हैं।
स्कूली शिक्षकों के प्रमोशन की बाउंड्री सीमित कर दी गई है। शिक्षकों का इस बाउंड्री लाइन तक पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। हां, कुछ को फ्री हीट देकर बड़े पद तक पहुंचाने की जुगत जरूर कर दी गई है। पहले पहल ये सपना लग रहा था मगर, 2024-25 के बाद ये सपना साकार होने की राह पर आगे भी बढ़ता दिखने लगेगा।
स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रमोशन में हद दर्जे की कंजूसी हो रही है। शिक्षणेत्तर कर्मी लगातार प्रमोशन पा रहे हैं। ये अच्छी बात है। शिक्षक भी कई शिक्षणेत्तर कार्यों में लीन हैं।
बस प्रमोशन के वक्त शिक्षक पद नाम आड़े आ जाता है। प्राथमिक, एलटी, प्रवक्ता, 4200,4600, 4800 और 5400 में उलझे हुए हैं। इसमें भी कई बार चयन-प्रोन्नत की तकनीकियां और वसूली के फरमान आम हो गए हैं। ऐसे में शिक्षकों का ये सवाल तो जायज लगता है कि आखिर उनके अच्छे दिन कब आएंगे।