पर्यटन दिवस पर दिल्ली फॉर्म निवासियों ने किया खास पर्यटक का वार्म वेलकम
तीर्थ चेतना न्यूज
हर्रावाला। पर्यटन दिवस पर हर्रावाला स्थित दिल्ली फॉर्म के निवासियों ने एक खास पर्यटक का वॉर्म वेलकम करते हुए वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय दिया।
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रकृति की आदर्श व्यवस्था तेजी से छीज रही है। परिणाम संतुलन बिगड़ रहा है। मानवीय हस्तक्षेप जंगलांे और वन्य जीवों पर भारी पड़ रहा है। आज पर्यटन दिवस है। इस दिवस की पहचान उपभोग के रूप में अधिक होने लगी है।
आज पर्यटन दिवस पर हर्रावाला स्थित दिल्ली फॉर्म में सुकून देने वाला नजारा देखने को मिला। लोगों की संवेदनशीलता काबिलेतारीफ थी। दरअसल कॉलोनी से लगे जंगल से एक हिरण आबादी वाले क्षेत्र में विचरण करता हुआ देखा गया। लोगों ने बगैर शोर किए इसे खास पर्यटक को सुरक्षित रास्ता दिया।
बगैर शोर किए लोगों ने इस वन्य जीव की कुलांचे देखी और फिर इसे जंगल की ओर जाते हुए देर तक देखते रहे। वास्तव में पर्यटन दिवस पर इस खास पर्यटक के लिए क्षेत्र के लोगों की संवेदनशीलता की तारीफ होनी चाहिए। गत दिसंबर माह में एक हाथी भी इस कॉलोनी में प्रवेश कर गया था।
तब भी लोगांे ने बगैर कौतुहल पैदा किए वन्य जीव को सुरक्षित जंगल की ओर जाने का शोरगुल रहित रास्ता दिया। कॉलोनी निवासी डा. डीसी गोस्वामी, एस.एल.भट्ट,मंजू बिष्ट, रीता गोस्वामी,विमल बिष्ट, गोविंद सिंह गुसाई आदि कॉलोनी वासियों ने इस अवसर पर जंगल में हिरण को सुरक्षित पहुंचाने में मदद की।