श्री बदरी-केदार धामों की व्यवस्थाएं सुधारने का श्रेय सीईओ बीडी सिंह को
देवप्रयाग। श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं को सुधारने का श्रेय मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह को जाता है। दर्शन से लेकर श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उन्होंने बेहतर व्यवस्थाएं बनाई।
इन दिनों श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को लेकर मीडिया ट्रायल चल रहा है। शासन के नियंत्रण वाली समिति में बहुत सी बातें होंगी भी। समय-समय पर कई बातें सामने आती भी रही हैं मगर, इस बार मीडिया ट्रायल में अधिकारियों को निशाना बनाने का प्रयास हो रहा है। पूर्व में भी ऐसा होता रहा है।
बहरहाल, इन दिनों श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह को लेकर मीडिया ट्रायल हो रहा है। सच ये है कि श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम की व्यवस्थाओं को सुधारने का श्रेय मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह को जाता है।
उनके सीईओ बनने के बाद दोनों धामों की व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार आया है। बीडी सिंह ने मंदिर समूह के एक-एक मंदिर परिसर तक खुद दस्तक दी और व्यवस्थाएं बनाईं। श्री बदरीनाथ धाम में दर्शनों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर किया। टोकन सिस्टम को इंट्रोडयूज किया।
सिंह ने स्थानीयता को प्रमोट किया। उन पर कभी भी पक्षपात का आरोप नहीं लगा। सीईओ सिंह 24 घंटे मंदिर की सेवा में उपलब्ध अधिकारी हैं। उनके काम करने के जज्बे और ईमानदारी का हर कोई कायल है।