गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जयहरीखाल में योग दिवस श्रृंखला कार्यक्रम

जयहरीखाल। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, जयहरीखाल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस श्रृंखला के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गुरूवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. लवनी राजवंशी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग भारतीय सभ्यता में प्राचीन समय से रहा है। योग भारत की देन ह। योग के महत्व को अब पूरी दुनियां ने स्वीकार कर लिया है।
कहा कि विद्यार्थी एकाग्रता लाने, चिंता, भय व तनाव से मुक्ति के लिए प्रतिदिन योग करें। योग दिवस श्रृंखला के अंतर्गत आज कॉलेज के सभागार में आयोजित सेमिनार में सामान्य ज्ञान, एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मोहित प्रथम, शिवानी एवं अमीषा द्वितीय, एवं प्रीति तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता मै शालिनी एवं शिवांगी प्रथम, मोहित व सिमरन बानो द्वितीय एवं नोशीन तृतीय रही। कार्यक्रम सयोजक डॉ. वरुण कुमार ने योग के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.उमेश ध्यानी ने किया। इस मौक़े पर प्रो.एसपी मधवाल, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.डीसी बेबनी, डॉ.आरके सिंह, डॉ.वीरेन्द्र कुमार सैनी, डॉ.पंकज बहुगुणा, डॉ.पीके टम्टा, डॉ.अजय रावत, डॉ.अभिषेक कुकरेती, डॉ.डीसी मिश्रा, डॉ.विनीता,डॉ. प्रीति रावत, डॉ.श्रद्धा, आशीष राणा, आदि मौजूद रहे।